Unity Indias

महाराष्ट्र

मुंबई के स्टेशनों पर सुबह-सुबह लगी भारी भीड़! बोरीवली स्टेशन पर आई तकनीकी खराबी से सभी ट्रेनें 40 से 50 मिनट लेट

 

 

मुंबई की लाईफ लाइन कही जाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेन सुबह- सुबहदेरी से चल रही है. क्योंकि बोरीवली स्टेशन पर तकनीकी खराबी आने की वजह से स्लो लाइन की सभी ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही है. हफ्ते का पहला दिन सोमवार होने की वजह से सुबह- सुबह ट्रेनों को देरी से चलने की वजह से स्टेशनों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई. क्योंकि लोग अपने ऑफिस समय पर पहुंचना चाहते हैं

हालांकि इस तकनीकी खराबी को ठीक करने में कितना समय लगेगा. पश्चिम रेलवे की तरफ से सूचना नहीं दे गई है.

बोरिवली स्टेशन पर एक केबल कटने के बाद तकनीकी कारणों से पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर सोमवार को लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बोरिवली उत्तर मुंबई में सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है।

 

यहां से बड़ी संख्या में यात्री और कार्य स्थलों पर जाने वाले लोग लोकन ट्रेन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि केबल कटने के कारण बोरिवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो से उपनगरीय रेलगाड़ियां नहीं चल रही हैं। उन्होंने बताया कि स्टेशन के बाकी प्लेटफॉर्म – तीन से लेकर आठ पर रेलगाड़ियों का संचालन हो रहा है।

 

पश्चिम रेलवे ने बताया कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे रोजाना 1,300 से अधिक उपनगरीय रेल सेवाओं का संचालन करता है और दक्षिण मुंबई में चर्चगेट से पड़ोसी पालघर जिले के डहाणू के बीच फैले इसके नेटवर्क पर ट्रेन सेवाओं में करीब 30 लाख यात्री सफर करते हैं।

जब की मुंबई से सटे नालासोपारा पर भारी संख्या मे यात्री को ट्रेन नही मिल पाने के कारण निराश होकर वापस घर आना पड़ा. जबकि इसका कारण है कि यहाँ से मुंबई जाने का लोकल ट्रेन का ही एकमात्र साधन है

Related posts

तेज रफ्तार टैंकर ने बहुजन विकास आघाड़ी के आफिस में घुसकर हुआ पलटी।

Abhishek Tripathi

जनसुनवाई कार्यक्रम संग संपन्न हुई,सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया,ग्राम सभा की खुली बैठक बुला कर जनसुनवाई करती सोशल ऑडिट टीम

Abhishek Tripathi

तमाम विरोधों के बावजूद भी मीरा रोड पर लगा दिव्यदरबार कहा कि जो विरोध कर रहे आयें सामने : धिरेंद्र शास्त्री

Abhishek Tripathi

Leave a Comment