जीवन मे खुशहाली लाएं,चलो चले हम पेड़ लगाएं
सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा रुद्रापुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौलाना अब्बास अली नूरी ने लगाया पौधा । विश्व पर्यावरण के मौके पर ग्राम प्रधान द्वारा 30 पौधे को अपने गांव ग्राम सभा रुद्रापुर में लगाया गया। आप को बताते चले कि पौधाप्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है, जो जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं। ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस लिए एक पौधा ज़रूर लगाएं क्योंकि 50 साल में एक पेड़ हमारे बहुत ज्यादे काम आते है । लगाते समय साथ में मास्टर कमरुद्दीन, रहमत अली, सँवारे, मुकेश सिंह, आदि मौजूद रहे।