महराजगंज
दिनांक 6 जून दिन बृहस्पतिवार को मदरसा रिजविया नूरुलुलूम महराजगंज में एक जलसा ए दस्तर बंदी का आयोजन किया गया जिसमें मेहमाने खुशूशी हजरत अल्लामा मौलाना मशूद बरकाती उस्ताद अल जामियातुल अशरफिय मुबारकपुर के रहे ।जलसे में आस पास व दूर दराज के लोग शिरकत किए । अपने तकरीर में मौलाना मशूद ने कहा कि दहेज एक बुरी बला है । वही साथ ही साथ यह भी कहा की मुस्लिमों को कुरान पढ़ने के लिए जोर दिए। गौर तलब यह है की मदरसा रिजविया नुरुल उलूम में 40 छात्रों का दास्तार हुआ जिनमे 31 हिफ्ज के व 9 आलमियत के हुआ। वहीं मौलाना शकील अख्तर नात शरीफ गुनगुना के शमा बांध दिए। मौलाना शकील अख्तर ने अपने तकरीर में कहा की मुस्लिमों को तीन चीजों पर तवज्जो देना चाहिए, 1 , तालीम 2 तेजारत और 3, सियासत , इन तीनों चीजों पर अगर मुस्लिम समाज अपना लेती है तो मुस्लिम यकीनन कामयाब हो जायेंगे । यह बात अपने संबोधन में मौलाना शकील ने कही