Unity Indias

महाराजगंज

श्याम मित्र मंडल ठूठीबारी के तत्वावधान में खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गई।

 

जय श्री श्याम, श्याम प्यारे की जय, हारे के सहारा खाटू श्याम प्रभु हमारा के जयकारों से पूरा कस्बा गुंजायमान हो गया।

 

ठूठीबारी कस्बे में दिन शुक्रवार को श्री श्याम मित्र मंडल ठूठीबारी के तत्वावधान में खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गई। कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरे लोगों का जयघोष के बीच जगह-जगह इत्र छिड़ककर स्वागत किया गया।

खाटु श्याम निशान यात्रा का शुभारंभ कस्बे में स्थित राधा कृष्ण मंदिर से की गई।शोभा यात्रा चन्ने चौराहे से बस स्टैंड तिराहे, बाईपास रोड, कोतवाली रोड होते हुए राधा कुमारी इंटर कॉलेज कांप्लेक्स कंपाउंड में समापन हुआ।जय श्री श्याम, जय श्री श्याम, श्याम प्यारे की जय, हारे के सहारा खाटू श्याम प्रभु हमारा के जयकारों से पूरा ठूठीबारी गुंजायमान हो गया।इसके पूर्व बाबा श्याम साधकों का जगह-जगह जलपान व इत्र छिड़ककर कर स्वागत किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा समापन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरान ठूठीबारी ग्राम प्रधान अजय कुमार ,पुर्व प्रधान ठूठीबारी राजेश सिंह, भाजपा पिछड़ा मोर्चा गोरखपुर मंडल उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त, भाजपा सेक्टर प्रमुख विनोद मद्धेशिया, समाजसेवीअतुल रौनियार, दीपक गोयल, दीपु निगम, अश्वनी निगम, राजीव वर्मा, अमित गुप्ता, आकाश निगम, शैलेंद्र , बैजनाथ जायसवाल, धीरेंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।

Related posts

सोशल मीडिया परआपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शख्स गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

11 हजार वोल्ट का तार घर के पीछे झुके होने की शिकायत के बाद भी बदला नहीं गया न ही तार को पूरी तरह से दुरुस्त किया गया

Abhishek Tripathi

प्रजापति समाज विकास मंडल NGO द्वारा मुफ्त नोटबुक वितरण संपन्न

Abhishek Tripathi

Leave a Comment