महराजगंज -ठूठीबिरी-:पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर जनपद में अपराध व वांछित के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी कोतवाल ठूठीबारी नीरज रायके कुशल नेतृत्व मे एक नफर वाछित आरोपित जावेद अख्तर पुत्र खलिलुल्लाह निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी महरागंज उम्र करीब 22 वर्ष सम्बन्धित धारा 363, 376 व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना ठूठीबारी को चन्दन नदी पुल के बंद पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई की गई है। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि पोस्को एक्ट का वांछित आरोपित चंदन नदी के बंद पेट्रोल पंप दिखाई दिया है जो कहीं भागने के फिराक में है। सूचना पर तत्काल पहुंचे मय हमराह लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज एसआई ब्रह्मकुमार उपाध्याय, हेड का. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, का. प्रमोद यादव के साथ वांछित को गिरफ्तार कर लिया गया।