Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

बकरीद त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न      

 

महराजगंज:- ठूठीबारी कोतवाली परिसर में दिन बुधवार को बकरीद पर्व को लेकर क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई।

क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बकरीद त्यौहार परम्परागत एव शांतिपूर्णतरीके से मनाने की अपील की उन्होंने मुस्लिमसमाज के धर्मगुरुओं से अपील किया की सुबह नमाज के समय किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसका ध्यान रखेगे।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि बकरीद के दौरान कुर्बानी को खुले स्थानों पर न करने की सख्त हिदायत दी एव अवशेष को इधर उधर न फेकने की अपील की। इस दौरान भाजपा पिछड़ा मोर्चा गोरखपुर मंडल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त, प्रकाश, मुहम्मद युसूफ,रामतुल्ह मौलाना बेलवा, मैनुअली रजा,शाबिर, बिनोद मद्धेशिया,हफिजुल्हा प्रधान पिपरा,जाकीर अली, एस आईं बिक्की कुमार, अनुराग प्रसाद, खुशबु सिंह , दिनेश सिंह यादव,के अलावा नगर के दोनों समुदाय के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Related posts

इंसान की जिंदगी में है शिक्षा का अहम योगदान- मौलाना अब्दुल नूर

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी बनकर पहलीं बार गांव पहुँची ऐश्वर्यम का भव्य स्वागत

Abhishek Tripathi

तिरंगा यात्रा सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता, जितेंद्र पाल सिंह

Abhishek Tripathi

Leave a Comment