Unity Indias

महाराजगंज

भारत नेपाल सीमा से यूरीया खाद समेत दो बाइक बरामद,दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी क्षेत्र अंतर्गत झरहिया नदी पुल भरवलिया व चंदन नदी पुल ठूठीबारी पर दो अलग स्थानों पर पुलिस ने सोमवार की दोपहर छापेमारी के दौरान दो युवकों के पास से भारी मात्रा में यूरिया खाद बरामद की हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों का 2 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की हैं।अभियुक्त सूरज (31 वर्ष) पुत्र रामकृपाल मद्देशिया निवासी निपनिया एवं संजय (34 वर्ष) पुत्र राधेश्याम निवासी कालीगंज कस्बा ठूठीबारी पर धारा 11 कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।इनकी मोटरसाइकिल होंडा साइन यूपी 56 एसी 9223 व हीरो सीडी डीलक्स यूपी 56 वी 3055 को जब्त कर लिया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ठूठीबारी नीरज राय ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के पास से 2 बोरी यूरिया खाद बरामद कर की गई। इन पर विधिक कार्यवाही कर उनकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली गईं है।

Related posts

14 बोरी खाद समेत मोटरसाइकिल बरामद

Abhishek Tripathi

यूपी बोर्ड का परीक्षा देने गए छात्र का बाइक गायब

Abhishek Tripathi

एंटी करप्शन ब्यूरो ने हल्का लेखपाल को 10000 का घूस लेते किया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment