Unity Indias

महाराजगंज

छाया ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस का किया गया निरीक्षण 

 

शम्स तबरेज खान

आज दिनांक 19 जून को छाया ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस गौनारिया बाबू का अपराहन 12.05 बजे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री भागवत सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। जहां पर एएनएम वंदना भारती सत्र का संचालन कर रही थी। आशा शकुंतला, व रीता तथा आंगनवाड़ी अराधना चौरसिया उपस्थित थीं।

द्वितीय एएनएम शशिकला भी मौजूद रही।एएनएम एवं आशा के ड्यू लिस्ट का मिलान भी कराया गया। आशा की ड्यू लिस्ट अधुनांत थी। एएनएम के ड्यू लिस्ट में 18बच्चे व 7गर्भवती दर्ज थी जिनकी आज सेवा दी जानी थी । जहां सत्र पर सभी वैक्सिन व लॉजिस्टिक उपलब्ध रहे। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक अब तक 2बच्चों का पेंटा 2 ओपीवी 3 पीसीवी तथा आईवीपी लग चुका था। एक बच्चे को एम आर फर्स्ट लगा, दो गर्भवती को टीडी पेंटा टीका लगा। एक गर्भवती महिला की तीसरी जांच हो चुकी थी तथा एक गर्भवती महिला की चौथी जांच हुआ एवं आशा को निर्देशित किया गया कि ड्यू लिस्ट में जितने नाम दर्ज हैं सभी लाभार्थियों को बुलाकर आज शत प्रतिशत टीका करता जाय।कोई भी बच्चा व गर्भवती टीकाकरण से वंचित न रहे। सत्र पर जो भी गर्भवती आती हैं उनका बी पी जांच, वजन की जांच, मूत्र में प्रोटीन व शुगर की जांच, हिमोग्लोबिन की जांच सुचारू रूप से किया जाय। सभी योग्य दंपतियो के परिवार नियोजन के बारे में प्रेरित किया जाय । सी एच ओ आरती उपस्थित थीं तथा अब तक 5 मरीजों की उपचार कर चुकी थीं

Related posts

रसोईया ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर किया धरना

Abhishek Tripathi

पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर समस्त राज्य कर्मचारी व शिक्षकों ने किया मौन धरना प्रदर्शन

Abhishek Tripathi

अधिकार पत्र से वंचित परिवारों को अधिकार पत्र दिलाए जाने के संबंध में दिया वन अधिकारी को ज्ञापन।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment