महाराजगंज:
चौक थाना अंतर्गत गौनरिया राजा के ग्रामीणों ने केवलापुर से गौनरिया राजा को जोड़ने वाली मार्ग में अतिक्रमण को लेकर आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अनुनय झा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है की
पूर्व में हमारे ग्राम सभा गौनरिया राजा तक एम्बुलेंस, अग्नि समन वाहन, सरकारी गल्ले का खाद्य वाहन और स्कूल बस आदि बड़ी गाड़िया सुगमता से आती जाती थी। परन्तु वर्तमान समय में सड़क पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण होने के कारण उपरोक्त वाहनों का आवागमन कठिन हो गया है। किसी तरह से छोटे वाहन ही ग्राम सभा तक पहुंच पाते है। आपात स्थिति में बड़े वाहनों का न पहुंच पाने से ग्रामवासियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बच्चों को स्कूल जाने हेतु गौनरिया राजा से केवालापुर तक स्कूल बस पकड़ने के लिए पैदल आना पड़ता है। जिससे अक्सर बच्चे विलंब हो जाते हैं और उनका स्कूल छूट जाता है। अतिक्रमण का विरोध करने पर कई बार गौनरिया राजा के ग्रामवासियों से मार पीट हो चुकी है और होने कि संभावना बनी रहती है। बहुत समझाने के बाद भी इन लोगो का अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। हल्का लेखपाल से शिकायत करने पर उनका जवाब अतिक्रमणकारियों के मनोबल कि बढ़ावा देने वाला होता है।
उपरोक्त समस्या के निवारण हेतु ग्रामीण जिलाधिकारी से मिल समस्याओं से अवगत करवाते हुए उन्हें ज्ञापन दिया ।मौके पर उपस्थित रहे
अभय राज पाण्डेय (युवा नेता)
ने कहा अगर इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ तो हम ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।जिलाधिकारी अनुनय झा ने समस्याओं को देखते हुए तत्काल सदर एसडीएम को मौके पर भेज उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया ।इस मौके पर
अजय पांडे ,सत्यम पटेल, कृष्ण मोहन पांडेय, चंदन वर्मा , जयप्रकाश पांडेय, गणेश गौंड , गौरव पांडेय,शिवेंद्र पांडेय, दीपक गौड़ गांव के लगभग 25 से 30 की संख्या में लोग उपस्थित रहे।