तिथि 24 जून 2024सोमवार को समय 2 बजे दिन, ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी श्री हाज़ी वहीदुल्लाह खान सईदी और संगठन के राष्ट्रीय सचिव मोहतरम मोहम्मद शमशाद अहमद देवरियावी के महराजगंज आगमन पर जिले के सभी मदरसों के अध्यापक और जिम्मेदारों ने एक बैठक कर अपने विशेष मेहमानों का हार एवं शाल पोशी कर जोर दार स्वागत किया। हाजरीन को संबोधित करते हुए जनाब वहीदुल्लाह खान सईदी ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई के लिए तैयारियां हम तेजी से मुकम्मल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सुनवाई में हमारे वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने वसुलव आईन कि रौशनी में सुप्रीम कोर्ट के जजों को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दिलाया है। यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया है और पूछा है कि जब यूपी सरकार हाई कोर्ट में मदरसों के रक्षण में केस लड़ रही थी तो सुप्रीम कोर्ट में कैविएट क्यों दाखिल की गई। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को इस तालुक से नोटिस जारी करते हुए जवाब भी मांगा है। मिस्टर सईदी ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट में हमारे वकीलों ने बहस की है उस से यही उम्मीद की जा रही है कि इंशाअल्लाह फैसला मदरसों के हक में आएगा। मिस्टर सईदी ने कहा कि हमारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने वाले जवाब पर भी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार स्कूलों के खिलाफ ही सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करने की तैयारी में है, ज़राये से यह भी मालूम हुआ है कि सरकार बजट की कमी का भी बहाना बना सकती है जो कि बेबुनियाद है। मिस्टर सईदी ने कहा कि हम और हमारी एसोसिएशन के पदाधिकारि मदरसों का दौरा करके अध्यापकों को इस बात से भी आगाह कर रहे हैं कि यह कानूनी लड़ाई वर्षो तक जारी रह सकती है इसके लिए हम सबको तैयार रहना होगा उन्होंने कहा कि यह मामला अगरचे उत्तर प्रदेश का है लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है तो जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा वह न केवल रियासत बल्कि पूरे देश के मदरसों के वजूद पर असर डालेगा। मिस्टर सईदी ने कहा हमारी संगठन हर स्तर पर मदरसों के वजूद बने रहने के तहत कमरबस्ता है बस आप लोगों का साथ ज़रूरी है उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मदारिस के अध्यापक एसोसिएशन का दामे दरमे कदम सुखनेहर तौरपर पर सहयोग करें ताकि मज़बूत इरादे के साथ सुप्रीम कोर्ट से दाऐमी फैसला मदरसों के हक में लाया जा सके। प्रोग्राम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष मौलाना ग्यासुद्दीन खान निजामी प्रिंसिपल दारुल उलूम अहले सुन्नत मोईनुल इस्लाम छितौना,निज़ामत मौलाना मोहम्मद इजहार फ़ैज़ी उस्ताज़ दारुल उलूम फैजुर्ररसुल नौडिहवा कयादत अल्हाज सैफ़ुद्दोज संगठन के कानूनी सलाकार व सीनियर उस्ताज़ जामिया रज़विया नूरूल उलूम महराजगंज ने की , इस मौके पर मौलाना मोहम्मद मतलूब अहमद मिसबाही प्रिंसिपल दारूल उलूम इशाअतुल इस्लाम परतावल, मौलाना मोहम्मद अनवार अहमद मिस्बाही प्रिंसिपल मज़हरु उलूम निचलौल, मौलाना सैय्यद अली निजामी प्रिंसिपल सईदुल उलूम एकमा डिपो, मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन कामिल कारगुजर प्रिंसिपल जामिया रज़वीया महराजगंज,मौलाना अताउद्दीन शमसी प्रिंसिपल इशाअतुल उलूम सिसवा ,मौलाना तज्जमूल हुसैन अमज़दी प्रिंसिपल दारूल उलूम कुद्दुसिया परसौनी बाजार, मौलाना मोहम्मद महफ़ूज़ मिस्बाही कारगुज़ार प्रिंसिपल फैजुर्रसुल नौडिहवा,मौलाना सेराजुद्दीन कारगुज़ार प्रिंसिपल अताउर्रसुल सिसवा, मौलाना मोहम्मद जियाउद्दीन प्रिंसिपल मदरसा ज़िआउल उलूम मिठौरा ,मौलाना अब्दुल मुस्तफ़ा मिस्बाही प्रिंसिपल मदरसा मिफ़्तहुल क़ुरआन बैजौली, मौलाना मोहम्मद आलमगीर निजामी कारगुज़ार प्रिंसिपल अज़ीज़ुल उलूम लच्छ्मीपूर खुर्द, मौलाना शम्सुलहक प्रिंसिपल अल जामियतुल नजामिया शुकरौली,मौलाना मोहम्मद महबूब आलम प्रिंसिपल दार उलूम गौसिया बैरवा बनकटवा,मौलाना अज़ीजुल्लाह कारगुज़ार प्रिंसिपल मदरसा फतहु उल उलूम बडहरा गंजन,हाफ़िज़ मोहम्मद रमज़ान प्रिंसिपल दारूल उलूम हमीदिया पनियरा ख़ास, मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन फ़ैज़ी प्रिंसिपल मदरसा रियाज़ुल उलूम तरकुलवा, कारी अजीमुद्दीन प्रिंसिपल जुहुरुलइस्लाम गोबिंदपुर, मौलाना शब्बीर अहमद निजामी मौलाना मोहम्मद शमीम उस्ताद मदरसा गौसिया पने वा हाजी मोहम्मद अस्लम क्लर्क जामिया रज़वीया महराजगंज,मास्टर अब्दुल गनी क्लर्क मदरसा मोईनुल इस्लाम छितौना, मास्टर सद्दाम हुसैन उस्ताज़ मदरसा सिराजुल उलूम नौतनवाँ,मास्टर मोहम्मद फ़ैज़ उस्ता मदरसा मिठौरा बाजार, मास्टर मोहम्मद फ़ैज़ क्लर्क मदरसा फ़ैजे मोहम्मदी हथियागढ़,मास्टर कितबुद्दीन क्लर्क हमीदिया निस्वां पनियरा बाजार इस के अतिरिक्त भारी संख्या में अध्यापकगण मौजूद रहे॥