महाराजगंज :-भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस व 22 वाहिनी एसएसबी ने बृहस्पतिवार को बॉर्डर पर चौकसी रखने हेतु सीमा क्षेत्र के झुलनीपुर से बहुआर तक संयुक्त पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ किया गया। तथा आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया । वहीं संबंधित पिलरों का निरीक्षण किया । तथा आने जाने वाले राजगीरों से अपील किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी होने पर बिना किसी भय के पुलिस व सीमावर्ती क्षेत्र के जवानों को जानकारी दें। वहीं दूसरी तरफ सीमा की सुरक्षा व स्वच्छता की निगरानी करते रहने की बात कहीं। महराजगंज जनपद में भारत नेपाल की संवेदनशील सीमा पर सतर्कता के साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा व पगडंडी रास्तों पर पेट्रोलिंग कर आने जाने वाले व्यक्तियों की जांच की और संदेह होने पर पहचान पत्र के साथ पूछताछ किया गया। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि राष्ट्र विरोधी या समाज विरोधी गतिविधियों तथा तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस एसएसबी जवानों के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया। तथा आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ जांच पड़ताल की गई।