Unity Indias

महाराजगंज

ठूठीबारी में बिजली बिल भुगतान का चला अभियान ,12 लोगो की काटी गई बिजली कस्बे में मचा हड़कंप

 

 

महराजगंज:-ठूठीबारी मे दिन गुरुवार को ठूठीबारी कस्बे में बिजली विभाग द्वारा बिजली बकाए दारों के खिलाफ अभियान चलाकर विद्युत बिच्छेदन कार्य किया गया। इस दौरान कुल 12 बड़े बकाएदारों का बिजली बाधित किया गया। जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया।

ठूठीबारी में तैनात जेई सुनील कुमार प्रजापति ने बताया कि शासन के निर्देश पर बार बार नोटिस देने के बावजूद बकाएदार मनोज मद्धेशिया,सीमा देवी, अशोककुमार गुप्त, जगदीश, मोतिलाल, गौतम, कैलाश नाथ, चन्द्रा देवी,अजय कुमार, सहित 12 लोगो ने बिल का भुगतान नहीं किया गया। जिससे सभी कनेक्सन बाधित कर दिया गया है। आगे भी अभियान चलाकर बचे हुए बकाएदारों का भुगतान कराया जाएगा।इस दौरान अजमद, विद्यासागर, लाइनमैन मनोज, छोटे आदि मौजूद रहे।

Related posts

बिशूनपुरा में प्रधान को दबंगों ने पीटा : पंचायत भवन अतिक्रमण का कर रहे थे विरोध

Abhishek Tripathi

सब का शिक्षा सबका अधिकार योजना से शिक्षा के स्तर में होगा सुधार

Abhishek Tripathi

अनियमिताओं को लेकर सिसवा सीएचसी पर भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment