महराजगंज:-आनन्द लोक हॉस्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेंटर के आनन्द प्रकाश दुबे के नेतृत्व में दिन शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर एंव दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सकों द्वारा मरीजो को निःशुल्क उपचार कराकर रोगानुसार मुफ्त दवा वितरित की गई । जिसमे डॉ एम प्रियदर्शी ( एमबीबीएस डी आर्थो )आदि ने आए हुए निःशुल्क शिविर में मरीजो का बेहतर तरीके से उपचार करते नजर आए मरीज चिकित्सा शिविर से संतुष्ट दिखे । जिसमे मरीजो ने दस बजे से शाम 4 बजे तक लगातार चल रही निःशुल्क शिविर का लाभ उठाते नजर आए । बरगदवाआनन्द लोक हॉस्पिटल के द्वारा सराहनीय कदम को देखते हुए मरीजो ने प्रशंसा किया । मरीजो ने बताया की चिकित्सक द्वारा निःशुल्क उपचार कराकर रोगानुसार दवा वितरण की गई । आनन्द लोक हॉस्पिटल के मैनेजर रोशन चौबे ने बताया कि आए हुए मरीजो को डॉक्टर के द्वारा उपचार कर रोगानुसार दवा वितरित की गई । इस दौरान आजाद पांडेय, अंजली विश्वकर्मा , निखिल त्रिपाठी, काव्या मिश्रा, निशा गौतम स्टाफ शिविर में मौजूद रहे ।