Unity Indias

महाराजगंज

आनन्द लोक हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

 

 

महराजगंज:-आनन्द लोक हॉस्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेंटर के आनन्द प्रकाश दुबे के नेतृत्व में दिन शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर एंव दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सकों द्वारा मरीजो को निःशुल्क उपचार कराकर रोगानुसार मुफ्त दवा वितरित की गई । जिसमे डॉ एम प्रियदर्शी ( एमबीबीएस डी आर्थो )आदि ने आए हुए निःशुल्क शिविर में मरीजो का बेहतर तरीके से उपचार करते नजर आए मरीज चिकित्सा शिविर से संतुष्ट दिखे । जिसमे मरीजो ने दस बजे से शाम 4 बजे तक लगातार चल रही निःशुल्क शिविर का लाभ उठाते नजर आए । बरगदवाआनन्द लोक हॉस्पिटल के द्वारा सराहनीय कदम को देखते हुए मरीजो ने प्रशंसा किया । मरीजो ने बताया की चिकित्सक द्वारा निःशुल्क उपचार कराकर रोगानुसार दवा वितरण की गई । आनन्द लोक हॉस्पिटल के मैनेजर रोशन चौबे ने बताया कि आए हुए मरीजो को डॉक्टर के द्वारा उपचार कर रोगानुसार दवा वितरित की गई । इस दौरान आजाद पांडेय, अंजली विश्वकर्मा , निखिल त्रिपाठी, काव्या मिश्रा, निशा गौतम स्टाफ शिविर में मौजूद रहे ।

Related posts

घर के बगल खड़ी बोलेरो गाड़ी चोरी ,जांच में जुटी पुलिस

Abhishek Tripathi

कोलकाता डाक्टर कांड की गूंज महाराजगंज में भी रैली निकाल कर जताया विरोध

Abhishek Tripathi

शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment