महराजगंज:-ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गडौ़रा चीनी मिल के पिछे चेकिंग के दौरान एसआई विक्की कुमार शाह ने एक व्यक्ति के पास से 20 शीशी नेपाली शराब बरामद किया है। जिसे आबकारी एक्ट में चालान कर दिया गया।आरोपी की पहचान जमुई कला गांव निवासी कलेश्वर उर्फ लकडू बताया गया। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी को आबकारी एक्ट में चालान कर दिया गया