Unity Indias

महाराजगंज

अधूरे पुल निर्माण से राहगीर परेशान एनएच ठूठीबारी नौतनवा मार्ग पर बन रहा पुल

 

महराजगंज :-एनएच ठूूूूठीबारी नौतनवां मुख्य मार्ग राजाबारी गांव के सामने बन रहा निर्माणाधीन पुल ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। करीब चार माह से बन रहे इस पुल के धीमी प्रगति पर लोगों सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। करीब एक माह से ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण कार्य आधा अधुरा करके छोड़ दिया गया है । जिससे आवागमन में राहगीरो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ऋषिकेश यादव,ग्रामीण सोनू भारती, दीलीप कुमार, अनिल यादव योगेन्द्र कुमार, सुरेश गुप्ता, अमन भारती, सुरेन्द्र यादव, सुमेर सिंह, संजय सहानी आदि ग्रामीणों ने अधिकारियों से अविलंब अधूरे पड़े पुल निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग किया है। जिससे लोगो की जल्द दुस्वारिया दूर हो सके।

Related posts

छठ पूजा(महापर्व) को लेकर हो रही घाट की सफाई

Abhishek Tripathi

संदिग्ध युवक के कब्जे से नेपाली करेंसी बरामद

एसएसबी के जवानों ने चावल सहित चार साइकिल किया बरामद, तस्कर फरार 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment