Unity Indias

महाराजगंज

जागो राजभर जागो समिति ने राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए दिया मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन

 

महराजगंज

आज जागो राजभर जागो समिति के सचिव महेंद्र राजभर की अगुवाई में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिए। श्री राजभर ने राजभर जाति को उत्तर प्रदेश के संदर्भ में अनुसूचित जनजाति का प्रस्ताव भेजवाने एवं श्रेणी में अधिसूचित करने के संबंध में कहा कि उत्तर प्रदेश में मूलभूत संवैधानिक संरक्षण की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से यह अपील किया कि भारतीय लोकतंत्र में निहित प्रावधानों के तहत आजादी के लगभग 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस वांछित समुदाय की सामाजिक , शैक्षणिक , आर्थिक आदि क्षेत्रों में अत्यंत दयनीय दशा हैं, राजभर समाज की दयनीय दशा को देखते हुए देश की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में अधिसूचित करना जरूरी है। श्री महेंद्र ने अपने ज्ञापन में इस बात का जिक्र किया कि भर ट्राइब महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ इन राज्यों में अनुसूचित जनजाति के श्रेणी ने सूचीबद्ध हैं। परंतु अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में सूचीबद्ध करने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार सभी अर्हताएं पूरा होने के बावजूद भी अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में सूचीबद्ध नही किया गया। श्री राजभर ने यह कहा कि भर ट्राइब के समय तत्कालीन समय से बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। राजभर समाज के तमाम सामाजिक जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर मांग के बावजूद भी आज तक भर/ राजभर को अनुसूचित जनजाति में शामिल नही किया गया जो नाइंसाफी है। जागो राजभर जागो समिति उत्तर प्रदेश ने एक याचिका रिट संख्याव234/2022 दाखिल किया था जिसके उपरांत उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के बाद भी सरकार उस आदेश को संज्ञान में नहीं ली। बाद उसके 18 अगस्त 2022 को पुनः अवमानना याचिका रिट संख्या 4706/2022 किया गया बाद उसके सरकार ने संज्ञान लिया एवं सरकार 17 जिलों का नृहजातीय सर्वेक्षण कराया जिसका आज तक उस सर्वेक्षण का रिपोर्ट सरकार ने उच्च न्यायालय में प्रेषित नही किया । उसी। संदर्भ में जागो राजभर जागो समिति उत्तर प्रदेश के द्वारासरकार को प्रतिवेदन दिनांक 28/6/2024 को प्रेषित है जिसमे अनुसूचित जनजाति का प्रस्ताव जल्द से जल्द भेजवाने का अनुरोध किया गया। जागो राजभर जागो समिति मुख्यमंत्री से प्रबल अनुरोध किया कि भर / राजभर का अनुसूचित जनजाति का प्रस्ताव एवं श्रेणी को अधिसूचित किए जाने की संतुति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार को अनुसूचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किए जाने की बात कही। इस दौरान संदीप राजभर , मदन राजभर, ओमप्रकाश राजभर ,रामदारस राजभर आदि लोग मौजूद रहे

Related posts

नेपाल भारत सीमा से साइकिल समेत 860 किलो लहसुन बरामद

Abhishek Tripathi

दामाद द्वारा सास ससुर को मारने पिटने में केस दर्ज

Abhishek Tripathi

ठूठीबारी में सड़क के किनारे डंप किया जा रहा कूड़ा, दुर्गंध से राहगीर परेशान 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment