Unity Indias

महाराजगंज

बाल मित्र कार्यालय का सीओ ने किया उद्घाटन

 

ठूठीबारी कोतवाली परिसर में मानव सेवा संस्थान के तत्वाधान कार्यक्रम

 

महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली परिसर में सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह द्वारा बालमित्र कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मानव सेवा संस्थान व जनपद के तामम अधिकारी मौजूद रहे।

निचलौल सीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बाल मित्र थाने के खुलने से क्षेत्र के बाल अपराध के दौरान पकड़े गए बच्चों रखा जाएगा। जिनसे इस अपराध को अंकुश लगाने व इस पेशे से जुड़े उन तमाम लोगो तक पहुंच कर इसे रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही बाल श्रम में पकड़े गए बच्चों को खेलने, पढ़ने सहित मनोरंजन के साधन मौजूद रहेंगे। जिससे इनको आभास नहीं होगा। इस दौरान पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति निर्देशक साजी जोसेफ, सिस्टर जगरानी, वरुण मिश्र, बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद, बाल मानव तस्करी रोधी निरीक्षक इंस्पेक्टर जेपी सिंह यादव, कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार, एसआई अनुराग पांडेय, एसआई विक्की कुमार साह, एसआई दिनेश कुमार, एसएसबी प्रभारी शिव पूजन प्रसाद,एस आई अरुण कुमार चौधरी,महिला का. अंजली, ग्राम प्रधान ठूठीबारी अजय कुमार, उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, भवन गुप्ता सहित नेपाल के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संपन्न

Abhishek Tripathi

पोस्को एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

ठूठीबारी में सड़क के किनारे डंप किया जा रहा कूड़ा, दुर्गंध से राहगीर परेशान 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment