महराजगंज:- पांच सौ रुपए के भारतीय नोट पर मस्जिद का फोटो और इस्लामिक राष्ट्र बनाने की टिप्पणी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने वाले शख्स को ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। उपरोक्त युवक द्वारा वायरल अभद्र पोस्ट की सचूना के चलते स्थानीय उपनगर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और आम जनमानस में आक्रोस का माहौल होने लगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मुस्लिम युवक द्वारा पांच सौ रुपए के भारतीय नोट पर मस्जिद का फोटो और इस्लामिक राष्ट्र बनाने की अशोभनीय तथा अभद्र टिप्पणी इंटरनेट के सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और आम जनमानस में आक्रोस का माहौल होने लगा। ऐसे में उपरोक्त सूचना पर ठूठीबारी कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक व लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज ब्रह्म कुमार उपाध्याय मय मनोहर यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में महफूज आलम पुत्र नईम अली निवासी शिशगढ़ तथा कपड़ा दुकान ठूठीबारी से गिरफ्तार किया है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया की भारतीय मुद्रा पर मस्जिद का फोटो और इस्लामिक राष्ट्र बनाने की अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त महफूज आलम के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए धारा 151 सीआरपीसी के तहत 14 दिवसीय रिमांड हेतु न्यायालय रवाना किया गया है।