Unity Indias

महाराजगंज

नशीली इंजेक्शन के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार, भेजा जेल 

 

महराजगंज:-भारत नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी एवं नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ठूठीबारी एसएसबी कमांडर शिवपूजन प्रसाद व प्रभारी कोतवाल योगेन्द्र कुमार के साथ लक्ष्मीपुर खूर्द चौकी इंचार्ज ब्रह्म कुमार उपाध्याय की संयुक्त टीम ने लक्ष्मीपुर खूर्द गांव में वहां तलाशी कर रहे थे कि इसी दौरान एक बाइक सवार युवक आते दिखाई दिया संदिग्ध होने पर जब बाइक रोककर युवक की तलाशी लिया गया तो 91 अदद नशीली इंजेक्शन डाइजीपाम बरामद हुआ पकड़े गये युवक की पहचान ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के चटिया निवासी रविंद्र सहानी के रुप में हुआ। इस बाबत ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नशीली इंजेक्शन के साथ पकड़े गये रविन्द्र सहानी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related posts

दिनदहाड़े लूट लिया तीन घर तीनों घर मिलकर चार लाख तक की क्षति

Abhishek Tripathi

180 शीशी नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

निचलौल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गुमशुदा बच्चे को किया बरामद, परिजनों को सौंपा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment