महराजगंज:-भारत नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी एवं नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ठूठीबारी एसएसबी कमांडर शिवपूजन प्रसाद व प्रभारी कोतवाल योगेन्द्र कुमार के साथ लक्ष्मीपुर खूर्द चौकी इंचार्ज ब्रह्म कुमार उपाध्याय की संयुक्त टीम ने लक्ष्मीपुर खूर्द गांव में वहां तलाशी कर रहे थे कि इसी दौरान एक बाइक सवार युवक आते दिखाई दिया संदिग्ध होने पर जब बाइक रोककर युवक की तलाशी लिया गया तो 91 अदद नशीली इंजेक्शन डाइजीपाम बरामद हुआ पकड़े गये युवक की पहचान ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के चटिया निवासी रविंद्र सहानी के रुप में हुआ। इस बाबत ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नशीली इंजेक्शन के साथ पकड़े गये रविन्द्र सहानी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।