Unity Indias

महाराजगंज

बाइक भिड़ंत में दरोगा समेत तीन घायल 

 

महराजगंज:-ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौनिया में दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में ठूठीबारी कोतवाली में तैनात दरोगा समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। ठूूूूठीबारी कोतवाली के उपनिरीक्षक विक्की कुमार साह रविवार की रात क्षेत्र से गस्त कर वापस कोतवाली लौट रहे थे की विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार की नौनीयां गांव समीप आमने-सामने टक्कर हो गया। जिससे दरोगा विक्की कुमार साह उम्र 32 व अनूप चौधरी उम्र 19, विवेक चौधरी उम्र 18 निवासी चटियां गंभीर रुप से घायल हो गये। सभी घायलों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से निचलौल सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया जहां तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया की दरोगा के बाइक में ठोकर मारने वाले बाइक सवार दोनों युवक शराब के नशे में थें। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है स्थित सामान्य है।

Related posts

रमजान का महीना क्यों मनाया जाता है

Abhishek Tripathi

टीएलएम प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पनियरा का राजकीय इंटर कालेज के आजाद प्रजापति पहले स्थान पर बाजी मारी।

Abhishek Tripathi

शितलापुर चौकी इंचार्ज नीरज कुमार द्वारा गांव तथा सरहदी क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण

Abhishek Tripathi

Leave a Comment