Unity Indias

महाराजगंज

लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में शिविर लगा 150 का निःशुल्क इलाज 

 

चिकित्सक टीम ने स्वस्थ रहने के लिए बताए उपाय

महराजगंज:-ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर खूर्द गांव में एक सामाजिक संस्था द्वारा निःशुल्क मेडिकल चेकअप चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 150 गरीब असहाय मरीजों की जांच कर दवा वितरण किया गया। समाजसेवी स्व सत्यनारायण वर्मा एवं स्व छेदी लाल की पुण्य तिथि पर मंगलवार की सुबह लक्ष्मीपुर खूर्द महामाया ज्योति बुद्ध विहार में ठूठीबारी व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में निःशुल्क मेडिकल चेकअप चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ठूूूूठीबारी प्रभारी कोतवाल योगेन्द्र कुमार ने भगवान बुद्ध व डा. भीमराव अम्बेडकर के मूर्ती पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. प्रीया वर्मा ने बताया कि कैंप में निःशुल्क 150 मरीजों का कमर , गर्दन, घुटनों का दर्द, जोड़ों में जकड़न, गठिया आदि रोगो का चेकअप कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। वहीं शिविर में मौजूद लोगो को विमारिरियों से जागरूक होकर इससे छुटकारा पाने की सलाह भी दिया गया। इस दौरान ओमकार वर्मा, संतोष वर्मा,सत्यनारायण,अमेरिका, महेंद्र, रवि प्रताप, राज किशोर, राहीरमन आदि मौजूद रहे।

Related posts

पत्नी की हत्या के मामले अभियुक्त गिरफ्तार 

Abhishek Tripathi

टेक्नॉलोजी विशेषज्ञ आनंद सिन्हा को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

Abhishek Tripathi

प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दोनों पहर में चली गोली जिले में लोगों में दहशत

Abhishek Tripathi

Leave a Comment