Unity Indias

मनोरंजन

‘यश एंड राज एंटरटेनमेंट’ की भोजपुरी की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म ‘नीलकंठ’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 

 

रवि यादव, आँचल पांडेय अभिनीत भोजपुरी की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म ‘नीलकंठ’ ट्रेलर हुआ रिलीज

 

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता राकेश सिंह ने भोजपुरी की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म ‘नीलकंठ’ का निर्माण करके नया इतिहास रच दिया है, जिससे वे खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जी हाँ! यश एंड राज एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की गई फिल्म ‘नीलकंठ’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तो हर कोई खूब सराहना कर रहा है। फ़िल्म का यह ट्रेलर यश एंड राज एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फ़िल्म के केंद्रीय भूमिका में रवि यादव हैं और नायिका आँचल पांडेय हैं, जिन्हें इस फ़िल्म से बतौर हीरोइन लांच किया गया है। इस फ़िल्म में सुपर हीरो की भूमिका में रवि यादव जहाँ दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं तो वहीं फ़िल्म निर्माता राकेश सिंह सुपर हीरो वाली ऐसी फिल्म बनाकर मिसाल कायम किया है।

लिंकः https://youtu.be/SGzNVvakNI4?si=h2KVsVRIYBU5zFnf

 

उल्लेखनीय है कि जबसे फ़िल्म नीलकंठ की शूटिंग शुरू हुई थी तब से लेकर फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज होने तक लोगों में कौतूहल मचा हुआ था कि भोजपुरी में नया क्या बनाया जा रहा है। अब जब फ़िल्म नीलकंठ का ट्रेलर रिलीज हुआ है तो हर कोई खूब सराहना कर रहा है। फ़िल्म के इस ट्रेलर में नया प्रयोग देखकर लोग तारीफ के पल बांध रहे हैं। यह ट्रेलर यश एंड राज एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर की गई है। इस फिल्म में पूरी तरह से जबरदस्त एक्शन के साथ बहुत ही बेहतरीन कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्म में अस्सी प्रतिशत वीएफएक्स का प्रयोग किया गया है।

गौरतलब है कि बिग लेबल पर टेक्निकल रूप से स्ट्रांग फिल्म नीलकंठ के निर्माता राकेश सिंह हैं। फिल्म के लेखक व निर्देशक रामधीन चौधरी हैं। म्यूजिक डायरेक्टर अफीज जमाल और मुन्ना मोहित हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी, डांस मास्टर विवेक थापा, एक्शन मास्टर दिलीप यादव हैं। एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर सुधीर यादव हैं तथा फिल्म का प्रोडक्शन अजय सिंह कर रहे हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में रवि यादव, आँचल पांडेय, स्व० बृजेश त्रिपाठी, अजय सूर्यवंशी, अजय पटेल, डॉली गुप्ता हैं, साथ ही प्रमुख भूमिकाओं कई स्थानीय कलाकार भी अपना अभिनय प्रतिभा दिखाने वाले हैं।

Rakesh Singh Rakesh Singh Ravi Yadav सुधीर यादव

Related posts

‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, समीर आफताब, फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर ‘पॉवर स्टार’ से मचाया तहलका

Abhishek Tripathi

25 अगस्त को रिलीज होगी निर्माता रत्नाकर कुमार और खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फ़िल्म संघर्ष 2

Abhishek Tripathi

फ़िल्म “माई न समझे मेहररुवो न माने” की शूटिंग हुई पूरी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment