Unity Indias

महाराजगंज

जिलाधिकारी के पंचायत सचिव परीक्षा हुआ संपन्न

 

यूनिटी इंडिया संवाददाता _ शम्स तबरेज खान

महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारियों की पंचायत सचिव परीक्षा ली

पास हुए अधिकारियों को क्लस्टर बदलकर कार्यक्षेत्र में बदलाव कर प्रमोशन दिया गया।

महराजगंज_ जिलाधिकारी अनुनय झा ने गुरुवार को कुल ग्राम पंचायत अधिकारियों। व ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत पंचायत सचिव के रूप में नियुक्त करने के लिए साक्षात्कार किया गया। प्राप्त सूत्रों के हवाले से परीक्षा में अधिकतम पास रहे जबकि छह अधिकारी परीक्षा में फेल साबित हुई।

साक्षात्कार में पास रहे पवन मददेसिया को परतावल से पंचायत सचिव बनाकर निचलौल की जिम्मेदारी सौंपी गई।इसी क्रम में सुमन गुप्ता को परतावल से सदर, राणा प्रताप सिंह , अभिषेक पांडेय व आकाश यादव को पनियरा से फरेंदा भेजा गया। सुधीर सिंह को सदर से परतावल रामरतन को नौतनवा से धानी , सुनीता केसरी व विष्णु प्रिया दुबे को नौतनवा से वृजमानगंज का पंचायत सचिव का कार्यभार सौंपा गया इसके अलावा दीप्ति जैसवाल को निचलौल से घुघली , संतोष प्रसाद को फरेंदा पनियरा,अखंड प्रताप को फरेंदा से लक्ष्मी पुर ,दिनेश कुमार को धानी से नौतनवा एवं अनुरोध कुमार को लक्ष्मी पुर से फरेंदा का पंचायत सचिव बनाया गया है

पंचायत सचिव परीक्षा में फेल हुए पंचायत अधिकारियों में विद पल , सुरेश कुमार, हेमंत कुमार वृजमानगंज एवं ऋषिकेश यादव घुघली

जिला अधिकारी ने नए तैनाती के क्लस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों का चार्ज तुरंत प्राप्त करतें हुए शासकीय कार्यों को शासन की प्राथमिकता के अनुसार संबद्ध ढंग से सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं

Related posts

बड़े ही धूमधाम से मनाई गई नागपंचमी का त्योहार,नाग देवता की हुई पूजा,खेला गया कबड्डी

Abhishek Tripathi

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Abhishek Tripathi

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला तिरंगा यात्रा।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment