Unity Indias

महाराजगंज

सावन मेला की तैयारी को लेकर इटहिया मंदिर परिसर में बैठक हुआ संपन्न 

 

महराजगंज:-दिन शनिवार को दोपहर में निचलौल एसडीएम मुकेश कुमार सिंह पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर पर पहुंच 22 जुलाई को श्रावण मेले की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारी , कर्मचारी, मेला समिती के साथ बैठक कर मेले के दौरान शिव भक्तों को होने वाले दिक्कतों के बारे मे विस्तृत रुप से जानकारी के साथ ही मंदिर परिसर का जायजा लेकर समय से पहले मंदिर परिसर की सफाई, बिजली, पानी, शौचालय व्यवस्था ठीक करने, मेले की व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के रहने व खाने पीने की व्यवस्था पर चर्चा के साथ दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं को समुचित सुरक्षा/सुविधा के लिए मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने बताया की श्रद्धालु भक्तों की भीड़ नियन्त्रण करने के लिये मेले के प्रमुख मार्गो पर बैरीकेटींग की व्यवस्था के साथ ही मेले की निगरानी के लिए मंदिर के चारों तरफ सीसी टीवी कैमरा लगाया जाएगा। जिससे अराजक तत्वों पर निगरानी किया जा सके। इस दौरान निचलौल तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार मिश्र, बीडीओ समा सिंह, निचलौल स्वास्थ्य अधीक्षक डाक्टर अंग्रेज सिंह, ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार, शितलापुर चौकी इन्चार्ज दुर्गेश सिंह, इटहिया मंदिर के पुजारी ध्यान गीरी, मुन्ना गीरी, कपिल देव कुशवाहा, हरीशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

Related posts

बिना नियम रोड पर दौड़ते बाइक की आज से चालान होगी तेज,यातायात माह आज से

Abhishek Tripathi

शिव बारात की गुज के बीच मां काली की स्थापना 

Abhishek Tripathi

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश कल महराजगंज पहुंच कर 1058 कार्यो का करेंगे शिलान्यास

Abhishek Tripathi

Leave a Comment