कस्बे के लक्ष्मी नारायण (ठाकुर मंदिर) व शिव मंदिर द्वारा किया गया आयोजन
महराजगंज:-ठूठीबारी कस्बे के लक्ष्मी नारायण मंदिर (ठाकुर मंदिर )व शिव मंदिर द्वारा शाम 6.30 बजे भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी। रंग विरंगे फूलो व गुब्बारों से सजे रथ पर भगवान जगन्नाथ जी, बलराम जी व सुभद्रा जी बिराजमान रहे। भक्तो के जयकारे लगाते व भजन कीर्तन गाते पुरूष बच्चे बड़ी संख्या में श्रद्धालु साथ- साथ चलते हुए कोतवाली रोड चन्ने चौराहा, बस स्टैंड तिराहा, नौतनवा रोड कालीगंज, गायत्री मंदिर होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुँची। शिव मंदिर के पुजारी पं विश्वंभर पाठक ने श्रद्धालुओं को बताया कि यात्रा को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं हैं। एक पौराणिक कथानुसार एक दिन भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा ने नगर देखने की इच्छा प्रभु जगन्नाथ के सामने प्रकट की और द्वारका के दर्शन कराने की प्रार्थना की। जिसके बाद भगवान जगन्नाथ ने उनकी इच्छा की पूर्ति के लिए उन्हें रथ में बैठाकर नगर का भ्रमण करवाया। जिसके बाद से यहां हर साल जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार,एसआई अनुराग कुमार, एसआई दीनेश कुमार कां. अनुलेश कुमार , डिम्पल प्रसाद पटवा,रामजन्म, धर्मेंद्र पाण्डेय,अशुभ,निलेश सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद रहे। इस रथयात्रा के साथ पं० अरुण पाठक, विश्वम्भर पाठक, राजू मद्धेशिया, रमेश रौनियार, कृष्ण मोहन चौधरी, नवरत्न निगम, सजन लाल निगम, अनंत रौनियार, दिनेश रौनियार, विष्णु जायसवाल, गांधी प्रभाकर, राजेश निगम, अमरजीत मद्धेशिया सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।