महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सुविख्यात इटहिया धाम पंचमुखी शिवमन्दिर में सावन महीने में लगने वाले पूरे महीने भर लगाने वाले मेले को लेकर तैयारियां शुरु हो गया है। इसके लिए मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओ ने तैयारियां शुरु कर दी है। कमेटी के लोगो ने प्रशासन द्वारा चिन्हित दुकानों के लिए लोगो को अपने अपने स्थान पर दुकान, सर्कस सहित अन्य तमाम दुकानदारो को चिन्हित कर लेखपाल द्वारा पैमाइस कर बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया सावन माह में एक महिने
लगने वाले मेले को लेकर मंदिर के प्रांगण में साफ सफाई के साथ ही दुकानदार अपनी अपनी दुकानें लगाने लगे हैं। सोमवार की सुुबह मंदिर समिति के सह पुजारी मुन्ना गिरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंदिर परिसर में साफ-सफाई किया। मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मौत का कुआं झूला, आदि लगाया जा रहा है।