Unity Indias

महाराजगंज

रुद्रापुर में बना विशाल व सुंदर ताज़िया

 

इस्लामिया अखाड़ा वालों ने किया मेले की तैयारी ।

 

महराजगंज:- जिला

 

विकास खण्ड सिसवा क्षेत्र के रुद्रापुर में स्थित मदरसा खलिया मिस्बाहुल उलूम पे बनाया गया मोहर्रम का विशाल ताजिया मोहर्रम महीने में लगने वाले पूरे 3 दिन मेले को लेकर तैयारियां शुरु हो गया है। इसके लिए इस्लामिया कमेटी के कार्यकर्ताओ ने तैयारियां शुरु कर दी गयी है। कमेटी के लोगो ने दुकानों के लिए लोगो को अपने अपने स्थान पर दुकान, सर्कस सहित अन्य तमाम दुकानदारो को चिन्हित करवा दिया गया है। मेले का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कल यानी 10 वी मोहर्रम 17 जुलाई का मेला लगने है। ताज़िया को गाओ के लोगो द्वारा खंड को जोड़ा गया ।ताकि भीड़ से मेले में रौनक बढ़ाये बताया जाता है कि 50 फिट लम्बा और 10 बाई 10 की चैड़ाई का बना एक विशाल सुंदर ताज़िया को कमेटी द्वारा बनाया गया है ।

लगने वाले मेले को लेकर साफ सफाई के साथ ही दुकानदार अपनी अपनी दुकानें लगाने अपील की गई है। बुधवार को सुुबह दुकान लगाना शुरू होजाएगी। ताज़िया को मदरसा खलिलिया मिस्बाहुल उलूम पे रखा गया है वही मेला लगना तै हुआ है ।

Related posts

नेपाल में यूपी के पर्यटकों की बस नदी में गिरी 15 की मौत कई लापता

Abhishek Tripathi

छात्र ने जन्मदिन पर पौधे रोप कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Abhishek Tripathi

हौसला अफजाई सफलता की कुंजी है-मौलाना रमजान अमजदी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment