Unity Indias

महाराजगंज

तासे, ढोल नगाड़ों व या हुसैन की नारों से गूंजा कस्बा

 

महराजगंज :-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में मोहर्रम त्योहार पर धूमधाम से ताजिया जुलूस निकाला गया। ताजिया के आगे चल रहे ताजियादारो के ढोल नगाड़े ताशो से पूरा कस्बा गूंज उठा। सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार द्वारा हर नुक्कड़, तिराहे, चौराहे पर अपने हमराह पुलिस के जवानो के साथ मुस्तैद और लगातार पेट्रोलिंग कर निगाहबानी करते दिखाई दिए। इस मौके पर महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ दिखाई दी। मोहर्रम पर्व पर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर,राजाबारी, सडकहवां,आराजी बैरिया आदि गांवों का ताजिया मिलान ठूठीबारी नौतनवां तिराहे पर कराया गया। जिसके बाद ताजियादारो का काफिला ठूठीबारी के नोमैंस लैंड पर स्थित कर्बला में ले जाया गया। इस दौरान ताजिएदारो के या हुसैन, या अली के नारो से कस्बा गूंज उठा। जुलूस में छोटे छोटे बच्चे पैकर बन ताजिए के आगे चलते दिखाई दिए। प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया की क्षेत्र में बने कुल 65 ताजिया बनाये गये है। सभी को सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक कर्बला तक पहुंचा दिया गया है। गड़ौरा, जमुई कला, भरवलिया, तुरकहिया, चटिया, लक्ष्मीपुर खुर्द, लोहरौली, सुकरहर, मैरी, बकुलडिहा, किशुनपुर, धरमौली, राजाबारी आदि गावों में भी शांति पूर्वक ताजिया जुलूस निकाला गया। क्षेत्र में शांति बनी हुई है। इस मौके पर नेपाल के महेशपुर में बना ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा।

Related posts

ग्रामीणों ने पीएम आवास में धांधली को लेकर डीएम को सौंपा था शिकायती पत्र

Abhishek Tripathi

यूपी बोर्ड का परीक्षा देने गए छात्र का बाइक गायब

Abhishek Tripathi

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment