घटनास्थल पर जुटा ग्रामीणों का भीड़
महराजगंज :-बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मंगलापुर में मन्दिर है कारण माता का उसी के समीप पीपल के पेड़ पर 18 वर्षीय युवक सूरज साहनी का शव बृहस्पतिवार की सुबह फंदे से लटका हुआ मिला ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने लटका हुआ शव देख पुलिस को सूचित किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मंगलापुर गांव निवासी विनोद साहनी के तीन पुत्रों में दूसरा पुत्र सुरज सहानी बीती रात भोजन करने के बाद घर से गांव में घूमने निकल था। परिजनों ने बताया घर के सभी सदस्य भोजन करने के बाद बिस्तर सोने चले गए लेकिन वह गांव में टहलने जाने की बात बताकर घर से निकल गया । सुबह ग्रामीणों का शोर सुन घटना के बारे में परिजनों को जानकारी हुआ । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांचपड़ताल में जुटी हुई है ।
थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का किसी युवती से प्रेमप्रसंग का मामला होने की जानकारी मिली है । जांचपड़ताल की जा रही । पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का खुलासा होगा ।