शम्स तबरेज खान
महराजगंज, महराजगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सतभरिया के निवासी श्री कैलाश रसिया ने महराजगंज में संचारी रोग का प्रचार प्रसार गांव गांव में लोकगीत , लोकनृत्य ,फरुआही के द्वारा करने के लिए जिलाधिकारी को एक आवेदन पत्र दिया।श्री रसिया के पार्टी का नाम जनसेवा लोकगीत, लोकनृत्य, फरुआही पार्टी वा साथी हैं
श्री रसिया काम से काम 50 गांवो को अपने कला के माध्यम से जागरूक करना चाहते हैं
श्री रसिया ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि जनसेवा लोकगीत , लोक नृत्य, फरुआही के माध्यम से 50 गावों में कार्यक्रम दिलाएं
इस दौरान कैलाश रसिया मुख्य गायक के अलावा राजाराम भारती, रामावध सहानि, लालमन, प्रशुराम यादव आदि लोग मौजूद रहे