Unity Indias

महाराजगंज

भाजपा के नगर अध्यक्ष ने बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर दिया डीएम को ज्ञापन

 

 

  • महराजगंज/ आज दिनांक 25 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी महराजगंज के नगर अध्यक्ष सानंदन पटेल के अगुवाई में जिला मुख्यालय नगर पालिका परिषद महराजगंज में बिजली विभाग की लापरवाही से जनता/ उपभोक्ता परेशान हैं जिनमे निम्न समस्याओं का निस्तारण की मांग की ।

सरकार द्वारा विस्तारित वार्ड को तत्काल मुख्यालय से बिजली सप्लाई एवं बिजली पोल लगाया जाए,उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक चौपरियां, महुआवां, तरकुलवा,पिपरा बाबू, को मुख्यालय से बिजली सप्लाई नहीं जोड़ा गया नही बिजली का पोल लगा।

सरकार ने टेंडर करके सभी नंगा तार बदलने एवं केबल लगाने का आदेश जारी किया है परंतु अभी तक नंगा तार नही हटाया गया है

नगर क्षेत्र में जहां 5 से 10 केबल कनेक्शन गया हैं वहां बिजली का पोल लगाना है किंतु वहां न लगा कर एक से दो कनेक्शन पर पोल लगाया जा रहा हैं जिसकी जांच कराई जाय

जिला मुख्यालय पर बिजली कटौती तत्काल बंद हो एवं नगर पालिका परिषद महराजगंज में बिजली का बिल समय से नहीं निकाला जाता है तथा तीन चार माह तक का फर्जी रीडिंग निकालकर उपभोक्ता को परेशान किया जाता है

सरकार द्वारा जिला मुख्यालय पर बिजली का पोल एवं केबल का टेंडर दिया गया है जबकि ठेकेदार द्वारा बिजली का पोल एवं केबल लगा दिया गया जबकि पोल में न्यूटल के लिए एक नंगा तार न लगाकर सीधे केबल में ही न्यूट्रल दे दिया गया है, जिसकी जांच कराई जाए कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है एवं आबादी के बीच बस स्टेशन से बिस्मिल नगर बीच से एल टी लाइन गई जबकि चिउरहा मेन रोड पर एल टी लाइन है आबादी के बीच की लाइन को बंद कर मैन रोड की लाइन चालू कराया जाय,जनहित को ध्यान में रखते हुए कोई बड़ी दुर्घटना ना हो ।उन्होंने डी एम से यह मांग किया कि जांच करा लिया जाय,

इस दौरान अश्वनी तिवारी, राकेश कुमार पटेल, ब्रह्मानंद पटेल, विश्वकर्मा पटेल , अमरनाथ ,रंजीत उपाध्याय,दिनेश,रोहित निषाद,लालमन प्रसाद सभासद,सोनू कुमार उपाध्याय, सुखसागर मौर्य, भूपति,मानवेंद्र कुमार मौर्य,रामप्रीत यादव,ओमप्रकाश,सोहन, चंद्रशेखर मौर्य आदि लोग मौजूद रहे

Related posts

आदर्श आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में आया प्रशासन,धड़ाधड़ उतरवाया होर्डिंग बैनर पोस्टर

Abhishek Tripathi

लेखपाल भर्ती प्रक्रिया को लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जारी

Abhishek Tripathi

वरिष्ठ पत्रकार के दादी की निधन पर शोक सभा में दी गई श्रद्धांजलि 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment