महराजगंज/ यू पी के महराजगंज को ऑप्रेटिव केन डेवलपमेंट केन यूनियन लिमिटेड के भवन व जमीन को असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करने को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने अपनी आवाज बुलंद की
महराजगंज, आज दिनांक 25 जुलाई को कांग्रेसी नेताओं ने जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा, व कहा कि सहकारी गन्ना विकास लिमिटेड घुघली शिकारपुर मेन रोड पर पुरानी चीनी मिल गेट के सामने मैं बाजार में दो मंजिला भवन व गोदाम है 18 दिसंबर 1951को डॉक्टर वृज लाल तलवार पुत्र लाला , गुरुदत् मल्ल् पौहरिया मटकोपा, परगना हवेली तहसील महराजगंज जनपद गोरखपुर से चौहद्दी पूरब मकान चौथी तलवार, व पूरब लोनिया,पश्चिम मकान ,भीरगुन पनेहरी ,उत्तर सड़क, दक्षिण झोपड़ी समतुल्ला 8 हजार रुपए में को ऑपरेटिव केन डेवलपमेंट केन यूनियन लिमिटेड घुघली के नाम से बैनामा हो गया है जिसको किराए पर अशोक शर्मा को दिया गया था,अशोक द्वारा किराया न देने पर एवं मकान खाली नहीं करने के कारण विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के वजह से अब अशोक ने मुकदमा कर दिया है।इसको विभाग द्वारा पैरवी करते हुए खारिज कराकर उक्त मकान व गोदाम पर नायब तहसीलदार घुघली द्वारा कब्जा खारिज के आधार पर मकान खाली कराकर फिर सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड घुघली का ताला लगा हुआ है , सूचना भी चस्पा दी गई है
बावजूद इसके इसी मकान व गोदाम को चोरी चुपके से 5 मार्च 2024 अजय प्रताप नारायण, पुत्र कृपा नारायण एवं अलख प्रताप पुत्र हृदय नारायण निवासी ग्राम मंगलपुर पटखौली द्वारा बैनामा कर दिया गया है।
जिलाधिकारी को पत्र देकर सारे प्रकरण से अवगत कराकर कांग्रेसी नेताओं ने रजिस्ट्री वी दाखिल खारिज की कार्यवाही निरस्त करने की मांग की है। निवर्तमान अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन को फर्जी बैनामा कर दिया गया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि 12 जुलाई 2024 को गन्ना विकास निरीक्षक दीपक कुमार वर्मा ने सी ओ के सामने थानाध्यक्ष को तहरीर भी दी गई है
ज्ञापन की एक प्रति एस पी महराजगंज, जिला गन्ना अधिकारी आयुक्त गोरखपुर को भेजी गई है
इस दौरान बालेंदु शुक्ला, जंगबहादुर पांडे, रामानंद वर्मा,तेज बहादुर पांडे,गोपाल शाही,चंचल,सागर, सुरेंद्र सिंह,अजय आदि मौजूद रहे