जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर गुरुवार को रजिस्ट्री एआरटीओ कार्यालय पर एसओजी व मजिस्ट्रेट द्वारा हुई छापेमारी से जिले में हड़कंप मच गया आपको बतादे की जिलाधिकारी को आए दिन शिकायते मिल रही थी ।
अचानक इस विभागो में एसओजी और मजिस्ट्रेट की टीम की छापेमारी में में चार- चार संदिग्ध को पड़कर पूछताछ हुई है।जानकारी के बाद उन्हें छोड़ दिया गया ।जानकारी के मुताबिक अपर एसडीएम सर्वेश गौतम की टीम एआरटीओ कार्यालय तो सदर एसडीएम रमेश कुमार की टीम रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी की ।
वही एआरटीओ कार्यालय से पकड़े गए चार लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जा रही है। आपको बता दे की जिलाधिकारी को इस तरह की शिकायत मिलती थी कि आरटीओ कार्यालय और रजिस्ट्री कार्यालय पर दलालों का कब्जा है जिसको देखते हुए गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया जिसमें चार संदिग्ध पकड़े गए हैं वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम सदर रमेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश व जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी कराई गई है जिसमें एआरटीओ कार्यालय से पकड़े गए चार संदिग्धों को पड़कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाई की जा रही है।